वन परिक्षेत्र गौरझामर में हो रहे तेंदूपत्ते का अवैध परिवहन, गश्ती के दौरान 5000 गड्डियां और एक ट्रैक्टर जप्त।
प्रवीण पाठक देवरीकला / गौरझामर
गौरझामर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत किशनगढ़ बीट मैं नाला के पास से अवैध रूप से तेंदूपत्ता का संग्रह कर ट्रैक्टर ट्राली से काछी पिपरिया से सिमरिया ले जाते समय ट्रैक्टर पकड़ा गया उप वन मंडल अधिकारी देवरी प्रमोद सिंह के निर्देशन में वन परिक्षेत्र अधिकारी गौरझामर प्रतीक दुबे एवं डिप्टी रेंजर ,निरवान सिंह परमलाल ,जसवंत सिंह स्टाफ के अन्य लोगों के साथ घेराबंदी कर उक्त ट्रैक्टर को पकड़ा इसे गौरझामर परिक्षेत्र कार्रवाई की गई वन परीक्षेत्र अधिकारी द्वारा बताया गया ट्रैक्टर पर राजसात की कार्रवाई करते हुए जिसका पीआरओ नंबर 20 34/14. 28-05-2021 ट्रैक्टर क्रमांकmp15AB-3545 स्वराज 834 एचपी जप्त कर ट्राली में करीब तेंदूपत्ता की 5000 गड्डियां जप्त की गई जिनकी कीमत लगभग 5000 है आरोपी भागीरथ अहिरवार पिता नन्नू अहिरवार निवासी काछी पिपरिया को गिरफ्तार कर मुचलका पर जमानत देकर छोड़ दिया गया ट्रैक्टर पर राज साथ की कार्रवाई