सोहागपुर के महुआखेड़ा गांव का बेटा एमबीबीएस पास कर बना डॉक्टर।

बनखेड़ी से नफीस खान की रिपोर्ट
सोहागपुर एमबीबीएस की परीक्षा में शहरी ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली छात्रों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हुए अपने परिवार समाज और गांव का नाम रोशन किया है । सोहागपुर ब्लॉक के महुआखेड़ा गांव निवासी गरीब मजदूर किसान भगत सिंह अहिरवार के बेटे डॉक्टर बसंत कुमार अहिरवार ने हाल ही में एमबीबीएस की परीक्षा ए ग्रेड में उत्तीर्ण कर डॉक्टर की डिग्री हासिल की है । शोभापुर के करीबी ग्राम महुआखेड़ा निवासी डॉ . वसंत अहिरवार ने 12 वीं तक की पढ़ाई शोभापुर के शासकीय स्कूल में की वर्ष 2016 में नेट की परीक्षा पास कर उनका चयन एमबीबीएस के लिए शासकीय श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा में हुआ था । जहां से उन्होंने वर्ष 2021 में एमबीबीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने मजदूर पिता एवं भाई – बहनों के सपनों को साकार किया । डॉक्टर बसंत अहिरवार ने बताया कि उन्होंने इसके लिए प्रतिदिन 16 घंटे पढ़ाई की । कड़ा परिश्रम करके निर्धारित समय में डॉक्टर की उपाधि हासिल की । डॉक्टर बसंत अहिरवार को अहिरवार समाज सेवा संगठन होशंगाबाद ने समाज का नाम रोशन करने पर बधाई दी है ।
