तिंदवाड़ा में गोलीकांड से ग्रामीणों में भय।
बनखेड़ी से नफीस खान की रिपोर्ट
बनखेड़ी ग्राम तिंदवाड़ा में 10 दिन पहले
हुए गोलीकांड का खुलासा पुलिस अभी तक नहीं कर सकी है । इससे ग्रामीणों में रोष है । वहीं गोलीकांड से लोगों में भय बना हुआ है । पुलिस ने मामले की न जांच शुरू की और न ही किसी के बयान दर्ज किए हैं । शनिवार को तिंदवाड़ा के ग्रामीणों ने एकत्रित होकर पुलिस अधीक्षक के नाम थाना प्रभारी उमेश तिवारी को ज्ञापन सौंपा । ग्रामीणों ने बताया 20 मई की दोपहर हरगोविंद गुर्जर के पुत्र वंश पटेल के सिर में गोली लगने से घायल हो गया था । घटना के 7 दिन बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला तो दर्ज किया , लेकिन मामले में खुलासा नहीं हुआ और न ही आरोपी गिरफ्तार किए गए । जबकि घायल के परिजनों ने जिस युवक पर संदेह व्यक्त किया था पुलिस ने उसे भी पूछताछ करके छोड़ दिया है । ग्रामीणों ने उक्त मामले जल्द कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है । वहीं घायल की दादी प्रभाबाई ने संदेही पर मामला दर्ज करके की शिकायत की है ।