महिला ने ससुराल पक्ष के 5 लोगों पर दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का केस।
बनखेड़ी से नफीस खान की रिपोर्ट
बनखेड़ी विवाह के 21 महीने बाद एक महिला अपने पति सहित ससुराल पक्ष के पांच सदस्यों पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है । वर्तमान में फरियादी महिला गर्भवती है । पुलिस ने बताया कि फरियादी 23 वर्षीय महिला का विवाह सितंबर 2019 में शनिचरा होशंगाबाद के जीवन मेहरा से हुआ था । विवाह के बाद से पति , सास , जेठ और जेठानी दहेज की मांग करने लगे । रुपए नहीं देने पर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे । शिकायत के आधार पर पति जीवन , सास सावित्री मेहरा , जेठ बसंत मेहरा और जेठानी कृष्णा मेहरा पर धारा 498 ए सहित अन्य धारा के तहत मामला दर्ज करके विवेचना में लिया है ।