देवरी में सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर आयोजित।
प्रवीण पाठक देवरीकलाँ :- केंद्र की भाजपा सरकार के कुल सात वर्ष पूरे होने पर रविवार को केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के नेतृत्व में युवा मोर्चा देवरी कार्यकर्ताओं ने सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में रक्तदान शिविर लगाया।
रक्तदान शिविर के संयोजक आनन्द दीक्षित ने बताया कि भाजपा द्वारा पूरे देश में कोरोना से पीड़ित लोगों की सहायता के लिये सेवा ही संगठन कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमे लोगो की विभिन्ना तरीके से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सहायता की जा रही है। इसी कड़ी में देवरी भाजपा युवा मोर्चा द्वारा मोदी सरकार के कार्यकाल के सात वर्ष पूरे होने पर रक्तदान शिविर लगाया गया। युवा मोर्चा अध्यक्ष मोंटू सिंह राजपूत ने बताता की कोरोना महामारी के कारण रक्तदान में कमी आई है। लोग रक्तदान के लिये कोविड टेस्ट की अनिवार्यता और टीका लगाने के कारण रक्तदान नही कर रहे थे ऐसे में जिन्हें रक्त की जरूरत थी ऐसे मरीज बहुत ही परेशान हो रहे थे इसलिये मरीजों की जरूरत को देखते हुए रक्तदान शिविर लगाया गया है।जहां 10 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। साथ ही दमोह सांसद कार्यालय से प्राप्त 10 ऑक्सीजन फ्लो मीटर रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओं के द्वारा बीएमओ देवरी को प्रदान किए।
भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष मोन्टू सिंह राजपूत ने स्वयं रक्तदान किया और युवाओं के उत्साह को देखते हुए। रक्तदान करने वाले अन्य लोगो मे संजय चौरसिया,विक्की लारिया,राहुल रजक,मोहन मेहरा,राजकुमार लोधी, प्रवीण ठाकुर,पियूष ठाकुर,मनोज स्वामी,राम मुरारी बरोलिया एवं अवनीश मिश्रा अनिल ढिमोले भानु राणा लक्ष्मण सिंह लोधी भा जा पा कार्यकर्ता उपस्थित थे।