SAGAR : किल कोरोना सर्वे को जन अभियान बनाना है , स्वयं सेवी संस्थाओं का सहयोग सागर के लिए भूतों ना भविष्यति – कलेक्टर दीपक सिंह


आशीष जैन सागर – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की महत्वाकांक्षी योजना मध्य प्रदेश से कोरोना खात्मा करने के लिए किल कोरोना अभियान को प्रारंभ  करने हेतु 1 जुलाई से 15 जुलाई तक प्रदेश स्तर पर किए जा रहे सर्वे को सागर में स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से जन अभियान बनाना है और एवं सभी संस्थाओं का जो अभी तक सहयोग मिला सागर इतिहास में भूतो ना भविष्यति रहेगा यह विचार कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वयंसेवी संस्थाओं के संचालकों की आयोजित बैठक में व्यक्त किए। इस अवसर पर नगर निगम की कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार,  सिटी मजिस्ट्रेट श्री पवन बारिया, सीएमएचओ डॉक्टर इंद्राज सिंह ठाकुर सहित सागर की विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के संचालक मौजूद थे। स्वयं सेवी संस्थाओं के संचालकों की बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की महत्वाकांक्षी योजना किल कोरोना अभियान 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित किया जा रहा है।  इसमें पांच प्रकार की जांच की जाएगी जिसमें स्वयंसेवी संस्थाओं का महत्वपूर्ण सहयोग से यह किल कोरोना अभियान के साथ-साथ सागर समस्त बीमारी मुक्त होगा।  उन्होंने कहा कि स्वयं सेवी संस्थाओं का लगातार तीन माहों से मिल रहा सहयोग जिसमें प्रवासी मजदूरों से लेकर सागर से निकल रहे अन्य व्यक्तियों को भोजन एवं अन्य सुविधाएं देना सागर के इतिहास में भूतों ना भविष्यति माना जावेगा ।
उन्होंने कहा कि 1 जुलाई से कोरोना सर्वे के साथ-साथ सर्दी,  खांसी, बुखार,  मलेरिया डेंगू की जांच गर्भवती महिलाओं की जांच बच्चों के टीकाकरण किए जाएंगे।  जिसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित रहेगा रहेगा  । उन्होंने कहा कि सभी दल के साथ जन जागरूकता हेतु जनता दल भी साथ चलेगा जिससे आम लोग आम नागरिकों को पता चल सके कि सर्वे दल आ रहा है और वह अपने आप को समस्त भाइयों से मुक्त करती होगी अपना पूरी निडरता के साथ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराएं । उन्होंने कहा कि इस सर्वे में सभी लोगों के जुड़ने के लिए विश्वास पैदा करना होगा और विश्वास आप सब के सहयोग से एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा ही पैदा होगा ।
उन्होंने कहा कि समस्त जिलेवार शिवरी निडरता के साथ अपना स्वार्थ परीक्षण कराएं।  उन्होंने कहा कि प्रतिदिन का सर्वे की डाटा एंट्री सार्थक ऐप में दर्ज की जावेगी और यदि कोई व्यक्ति सर्दी,  खांसी,  बुखार से पीड़ित पाया जाता है तो उसको तत्काल मेडिकल मोबाइल यूनिट टीम द्वारा बीएमसी में स्थापित सारी वार्ड में भर्ती कराया जाएगा उन्होंने बताया कि सभी सर्वे दल के पास हमारे स्केनर ऑक्सीमीटर रहेगा साथ में सभी टीमों के पास मलेरिया की किट भी उपलब्ध रहेगी यदि उनको लगता है कि किसी व्यक्ति को मलेरिया है तो तत्काल मेडिकल किट  के द्वारा परीक्षण कराया जाएगा । उन्होंने सभी स्वयं सेवी संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहले भी इस प्रकार से आपका सहयोग मिले जिससे इसमें भी सागर का इतिहास में भूतो ना भविष्यति माना जावे।  स्वयंसेवी संस्थाओं के संचालकों ने भी अपने अपने विचार रखते हुए बताया कि जब बगैर मास्क लगाने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाना चाहिए जन जागरूकता हेतु प्रत्येक रविवार को शिविर आयोजित किए जाएं । जागरूकता रथ के माध्यम से जागरूकता फैलाई जावे । किल कोरोना अभियान को जब जन अभियान बनाने हेतु सोशल मीडिया पर  डाउनलोड करें एवं इसके लिए अलग से किल कोरोना जन अभियान नाम से व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया जावे ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!