वित्तमंत्री के क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहाल, उपस्वास्थ्य केंद्र पर नहीं है एंबुलेंस।

राकेश चौहान की रिपोर्ट

नवजात की मौत पर परिजन ने लगाया स्टॉफ पर लापरवाही का आरोप।

संजीत- ग्राम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो दिन पूर्व समीप ग्राम खेजड़ी निवासी संगीता कुँवर पति लाखनसिंह ने बच्चे को जन्म दिया था परिजनों के अनुसार बीती रात नवजात का स्वास्थ्य खराब होने पर जिला चिकित्सालय रेफर किया लेकिन नवजात बच्चे ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया. परिजन धनसिंह से स्टाफ पर लापरवाहि का आरोप लगाते हुए कहा कि यहाँ उपस्थित स्टॉफ नर्स के दवाई पिलाने के बाद नवजात की तबियत बिगड़ी तो समय पर एम्बुलेंस नही बुलाई ओर न ही नवजात का सही उपचार किया गया इसीलिए नवजात की जान चली गयी मोके पर उपस्थित कंग्रेस नेता परशुराम सिसोदिया कि उपस्थिति में परिजन धनसिंह व भूपेंद्र सिंह के साथ जांच आवदेन डॉ. वी.के. सुरा बी.एम.ओ मल्हारगढ़ को सौपा व तीन दिन में जांच कर दोषियों के ऊपर कार्यवाही की मांग की गई।
कांग्रेस नेता परशुराम सिसौदिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि वित्तमंत्री जी के निर्वाचन क्षेत्र संजीत उपस्वास्थ्य केंद्र पर अगर एम्बुलेंस होती तो शायद नवजात शिशु की जान बच जाती । बड़ी शर्म की बात है कि यहां से निर्वाचित होकर स्थानीय विधायक प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री है ओर वे ये कहते नहीं थकते की खजाने की चाबी मेरे पास है पर क्षेत्र की स्वस्थ सेवाएं बिल्कुल चरमा गई है ।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शीतल सिंह बोराना, युवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष महेश डांगी, सेवादल अध्यक्ष मांगू सिंह मान सिंह बोराना, सेवादल पूर्व अध्यक्ष जगदीप सिंह राजपूत , देवीलाल पाटीदार,, अनिल जैन, ओम प्रकाश बैरागी, मंगलेश दांगी आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!