SAGAR : सूरजपुरा बाँध परियोजना से निकलने वाली नहर के फटने से कई एकड़ सोयाबीन की फसल बर्बाद।

ब्रजेश रजक केसली – तहसील केसली के ग्राम बम्हौरी (नयागाँव ) में सूरजपुरा बाँध परियोजना की नहर के जगह जगह पटने से लगभग दो तीन एकड़ में बोई गई फसल बर्बाद हो गई।मोके पर पहुंचे हमारे प्रतिनिधिि को किसान कुलदीप यादव ने बताया कि नहर में बारिश का पानी पहुच जाने से नहर में नदी जैसा उफान आ गया जिससे नहर दो तीन जगह से फट गयी और उनके पूरे खेत में पानी पानी हो गया है,जिसकी वजह से फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गयी ।कोरोना काल मे बैसे किसान परेशान है फसल के बर्बाद होने से ओर परेशानी में डाल दिया है।
