SAGAR : शासकीय एक्सीलेंस स्कूल केसली के छात्र छात्राओं का सुयश।

ब्रजेश रजक केसली – शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 12वी के परिणाम घोषित होने पर कक्षा 12 में गणित संकाय में इमरोज खान पिता श्री यासीन खान ने 86.6% अंक व जीवविज्ञान में तैयब खान पिताश्री अब्दुल खान 82% एवं आरिफ खान पिता श्री रहीस खान 74.6% अंक प्राप्त कर अपने माता पिता विद्यालय व समाज का नाम रोशन किया ।विद्यालय परिवार इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।आशा है ये आगे भी ऐसे ही अपने माता पिता व केसली नगर का नाम रोशन करेंगे।
