उज्जैन : राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के पदाधिकारियों ने किया पौधारोपण।

भूमिका भास्कर संवाददाता उज्जैन – दिनांक 30/07/2020 को उज्जैन जिले में राष्टीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के सयुक्त जिला सचिव श्री विशाल जैन एवं सहयोगी सदस्यों द्वारा वेयरहाउस के उद्यान में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें पोधे लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित करने का संकल्प लिया गया। और सदस्यों के साथ मानव के अधिकार से संबंधित चर्चा की गई साथ ही शहर के नागरिकों से अपील की गई की हर घर में एक पोधा लगाए और अपने आने वाले पीढ़ी को भी पोधा के लिए प्रेरित करे क्योंकि इससे है हम वायुमंडल को सुद्ध कर सकते है और आने वाली भयंकर बीमारियों को दूर कर सकते है। मुख्य रूप से जिला सयुक्त सचिव श्री विशाल जैन एवं कार्यकर्ता श्री प्रदीप जैन, श्री श्याम बंजारा एब श्री संदीप देवड़ा उपस्थित थे।
