उज्जैन : हरिफाटक ब्रिज से गिरी लड़की की मौत का खुलासा।
विशाल जैन उज्जैन – 29 जुलाई को हरिफाटक ब्रिज से गिरी लड़की की मौत का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया है कि हत्यारा लड़की का प्रेमी सचिन पिता नरेंद्र बोरासी है ,उसने ही मिलने के लिये बुलाया और अचानक उसे उठाकर ब्रिज से फेंक दिया । पुलिस थाना नीलगंगा ने 24 घण्टे में हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।