उज्जैन : पर्यटन निगम के होटल्स बनेंगे क्‍वारंटीन सेंटर, उज्जैन की उज्जयिनी होटल भी शामिल।

विशाल जैन उज्जैन – 30 जुलाई। मध्‍यप्रदेश राज्‍य पर्यटन विकास निगम की होटल्स को अब पेड क्वारंटीन सेंटर के रूप में भी उपयोग किया जायेगा। मध्‍यप्रदेश पर्यटन के अपर मुख्य सचिव श्री आई.सी.पी. केशरी ने बताया कि पर्यटन निगम के प्रदेश के अनेक शहरों में होटल्‍स संचालित हैं, जिन्‍हें अब पेड क्वारंटीन सेंटर के रूप में उपयोग करने का निर्णय लिया गया है। क्वारंटीन होने की सलाह वाले व्यक्तियों की सुविधा के दृष्टिगत निगम प्रबंधन ने निगम की पांच होटल्स को क्‍वारंटीन सेंटर के रूप में स्थापित करने का फ़ैसला लिया है।

राजधानी भोपाल में स्थित होटल लेक व्‍यू अशोका, जबलपुर में होटल कलचुरी रेसीडेंसी, ग्वालियर में होटल तानसेन रेसीडेंसी, उज्‍जैन में होटल उज्‍जैयिनी एवं रीवा में विंध्‍या रिट्रीट को क्‍वारंटीन सेंटर बनाया जा रहा है। इन होटल्‍स में क्‍वारंटीन के तौर पर रहने के लिये 14 अथवा 07 दिवस की क्‍वारंटीन अवधि में क्‍वारंटीन सेंटर्स में खान पान एवं ठहरने हेतु यह सुविधा स:शुल्‍क उपलब्‍ध होगी। विदेशों से स्‍वदेश वा‍पस आने वाले तथा प्रदेश के बाहर से भी आने वाले व्‍यक्तियों/यात्रियों को भी इन क्‍वारंटीन सेंटर्स में क्‍वारंटीन किया जा सकता है। यह पेड क्‍वारंटीन सेवा बेहद सुविधाजनक होगी।

उक्त क्‍वारंटीन सेंटर्स की अधिक जानकारी के लिये टोल-फ्री नम्‍बर 18002337777 पर संपर्क किया जा सकता है। उललेखनीय है कि अनलॉक की अवधि में पुन: संचालित की जा रही निगम की इन इकाईयों में पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाईन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग मध्‍यप्रदेश शासन व संबंधित जिला प्रशासन के द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!