आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु कैंप का आयोजन
भूमिका भास्कर संवाददाता देवरीकला – आयुष्मान निरामयम योजना अन्तर्गत पात्र हिग्रहियो के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिला कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश अनुसार जिला पंचायत सीईओ के निर्देशन में जिले की सभी ब्लाक स्तर पर आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु दिशा निर्देश जारी किये गए है। जिसके परिपालन में देवरी जनपद पंचयात की सभी ग्राम पंचायतो में केम्प लगाकर पात्र हितग्राहियो के आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है।प्राप्त जानकारी अनुसार देवरी क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतो में पात्र हित ग्राही को लाभान्वित करने के उधेश्य से 30 रुपए मात्र शुल्क लेकर कार्ड बनाने हेतु केम्प लगाकर महात्मा गांधी सेवा केंद्र द्वारा पंचयात पंचयात जाकर लोगो को लाभान्वित किया जा रहा है। पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंजित न रहे जिसके लिए देवरी जनपद पंचयात सी ई ओ के निर्देश अनुसार सभी ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एव रोजगार सहायक को प्रचार प्रसार कर एवं ग्राम में मुनादी कराने एवं लोगो को जागरूक करने के लिए दिशा निर्देस जारी किये गए है । इस योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड धारी व्यक्तियो को केंद्र सरकार द्वारा हर वर्ष 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज प्राप्त होगा।