कौन बनेगा करोड़पति में लगी 25 लाख की लॉटरी, फर्जी कॉल पर नाबालिग से की 7 हजार की ठगी।
जितेंद्र राठौर नोहटा – नोहटा थाना क्षेत्र मैं सोमवार की सुबह किसी अज्ञात नंबर से गोलू साहू पिता दीप चंद्र साहू 15 वर्षीय के मोबाइल पर कॉल आया जिसमें kbc पर ₹2500000 का इनाम जीतने की बात कही गई, युवक से खाता पासबुक की फोटो एवं आधार कार्ड की फोटो मांगी गई। एवं झांसा दिया गया कि ₹10,000 जमा करने पर आपको 2500000 का केस प्राप्त होगा। सर आप kbc विजेता चुने गए हैं, लालच में आए 15 वर्षीय बालक ने अपने खाते से ₹7000 पैसे भेज दिए। दिन बुधवार को दोबारा किसी अलग नंबर से कॉल आया जिस पर 2150₹ की मांग और की गई। हालांकि घटना की जानकारी परिजनों को थी बाद घटना की जानकारी लगने के बाद दिन बुधवार को नोहटा थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई एवं उचित कार्रवाई की मांग की गई।