सर्वहित सेवा संस्थान द्वारा महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर शहीदों को किया नमन।
भूमिका भास्कर समाचार पत्र सिंगरौली
✍️ब्यूरो चीफ दीपचंद्र साकेत
सिंगरौली/बैढ़न
आज दिनांक 30 जनवरी 2021
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि अवसर पर शहीद दिवस को संकल्प दिवस के रूप में सर्वहित सेवा संस्थान सिंगरौली ने शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल बैढ़न में मनाया साथ ही छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति कुष्ठ उन्मूलन एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई सर्वप्रथम संस्थान के सचिव युवा सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता अवनीश दुबे ने एवं प्रभारी प्राचार्य ने मिलकर महात्मा गांधी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी साथ में अन्य उपस्थित शिक्षक गण द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि दी गई कार्यक्रम में संस्थान के वॉलिंटियर्स मुख्य सचेतक मनीष चौबे ने ने अपनी विनम्र श्रद्धांजलि पुष्प अर्पित करते हुए दी उसके पश्चात संस्थान के सचिव अवनीश दुबे ने स्वच्छता की शपथ कुष्ठ उन्मूलन एवं नशामुक्ति की शपथ दिलाते हुए कहा कि आज हम सब महात्मा गांधी के पुण्यतिथि अवसर पर यह संकल्प लेते हैं स्वच्छता अपनाएंगे और घरों से निकलने वाले दो प्रकार के कचरे को अलग-अलग रखेंगे एवं सफाई मित्र को ही देंगे एवं कुष्ठ उन्मूलन को दूर करने के लिए जन जागरूकता लाएंगे ना नशा करेंगे और ना ही नशा करने देंगे अपने अपने जन्मदिवस पर पौधारोपण करेंगे ताकि हमारे घर का क्षेत्र का वातावरण साफ स्वच्छ रहे।