जबेरा में थाना प्रभारी का बिदाई समारोह आयोजित ,नवागत थाना प्रभारी ने किया पदभार ग्रहण

मयंक जैन जबेरा – पुलिस विभाग द्वारा जिला स्तर पर थाना प्रभारियों के स्थानांतरण की सूची जारी की गई है। इस सूची में जबेरा थाना प्रभारी दीपक खत्री का भी स्थानांतरण बटियागढ़ थाना प्रभारी के रूप में हुआ है। रविवार को थाना प्रभारी दीपक खत्री का विदाई समारोह जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों एवं पुलिस स्टाफ की उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिसमें उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा थाना प्रभारी दीपक खत्री का सम्मान एवं विदाई शाल श्रीफल एवं तिलक बंधन कर किया। वहीं इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा थाना प्रभारी दीपक खत्री के कार्यकाल में कोरोना वायरस सेवाकाल में मिली सेवाओं का उल्लेख कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने एवं जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अमले में सामंजस्य बनाने कार्य करने का उल्लेख किया।वहीं थाना प्रभारी दीपक खत्री ने भी अपने सेवाकाल के दौरान मिले लोगों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जबेरा क्षेत्र शांतिप्रिय क्षेत्र है यहां के जनप्रतिनिधि एवं आमजन पुलिस प्रशासन का सहयोग कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने अपना योगदान देते हैं। मेरे इस अल्पकाल में लोगों के मिले सहयोग को मैं कभी भुला नहीं पाऊंगा और मैं आशा करता हूं कि आगामी नए थाना प्रभारी को भी जबेरा के लोग इसी प्रकार सहयोग करेंगे।ग्रामीणों ने तिलक लगकर नवागत थाना प्रभारी का स्वागत किया ।स्वागत उपरांत नवागत थाना प्रभारी कमलेश तिवारी ने पद भार ग्रहण किया । इस अवसर पर तहसीलदार अरविंद यादव ,सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन, वरिष्ठ कांग्रेसी गोविंद तिवारी, कमल सिंघई, राजेश सिंघई, स्वामी रंजितानंद,आशीष मिश्रा, सन्तोष तिवारी,भागवत राय,जुगल शर्मा, राजेंद्र जैन, ओपी शर्मा,मयंक जैन, संजय यादव, आबकारी ठेकेदार अनिल यादव,ब्रजेन्द्र सिंघई,गुड्डा घोषी, परसोत्तम गर्ग, किशोरी ठाकुर, सिग्रामपुर चौकी प्रभारी श्री करपेति, एसआई अशोक सिंह, श्री मण्डल,एसआई पप्पू खान, प्रधान आरक्षक सुंदर लाल, आरक्षक भगवत कुशवाहा, कल्याण सिंह, राजकुमार सिंह, रवि गौतम,दिनेश कुमार,मयंक जैन सहित नगर रक्षा समिति में राजा तिवारी,सुरेन्द्र ठाकुर, आशु तिवारी, मिथुन चौधरी, अनिल साहू,नीरज जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
