भूमिका भास्कर संवाददाता बीना – दोपहर करीब 12.35 बजे दो युवकों को बीना के कुछ समाजसेवी युवकों द्वारा घायल अवस्था में सिविल अस्पताल बीना लाया गया। जानकारी लेने पर उन्होनें बताया कि कच्चा रोड बीना पर दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में यह मोटरसाइकिल सवार घायल हो गए थे। इन युवकों में 26 वर्षीय गांधी वार्ड निवासी विजय अहिरवार पिता गनपत अहिरवार सिर पर चोट लगने से गंभीर घायल हो गया था व नाक से खून आ रहा था। दूसरा सवार 24 वर्षीय बरूअल निवासी युवक अनिल अहिरवार पिता करन सिंह अहिरवार था जिसे हाथ व पैरों पर चोटें आईं। सिविल अस्पताल बीना में ड्यूटी पर कार्यरत चिकित्सा अधिकारी डाॅ वीरेन्द्र सिंह ठाकुर नें दोनों आहतों का प्राथमिक इलाज कर घटना की सूचना पुलिस थाना बीना पहुंचाई व पुलिस केस कार्यवाही एमएलसी की। आहत विजय अहिरवार की हालत गंभीर होने के कारण सिर की सीटी स्कैन जांच व विशेषज्ञ इलाज हेतु डाॅ वीरेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा उसे जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया गया। बीना की 108 एम्बुलेंस उपलब्ध न होनें एवं कुरवाई की 108 एम्बुलेंस के सिविल अस्पताल बीना पहुंचने में देरी होने के कारण मरीज के परिजनों द्वारा आहत विजय अहिरवार को प्राइवेट एम्बुलेंस करके सागर ले जाया गया परंतु रास्ते में खुरई के यहां उसकी मृत्यु हो जाने के कारण वापिस सिविल अस्पताल बीना लाया गया। शाम को मृत्यु का वास्तविक कारण जानने हेतु डाॅ हर्षिता परिहार द्वारा मृतक विजय अहिरवार का पोस्ट मार्टम किया गया। इन युवकों को टक्कर मारने वाले मोटरसाइकिल सवार घटना स्थल से फरार हो गये जिनकी तलाश बीना पुलिस कर रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!