जावरा को जिला बनाने के लिए एसडीएम से क्या हुई चर्चा ? जाने

IMG_20230529_184827.jpg

जावरा जिला बनाओ को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल एसडीएम से मिला

1998 से लगातार कर रहे हैं प्रयास, आखिर कब बनेगा जावरा जिला???

रतलाम । शिरीष सकलेचा

जावरा जिला बनाओ समिति के वरुण श्रोत्रिय एडवोकेट एवं पिंकेश मेहरा ने बताया कि जन चेतना मंच के पदाधिकारी सुजान मल कोचट्टा एवं जगदीश राठौर की उपस्थिति में जावरा जिला बनाओ समिति का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम हिमांशु प्रजापति से मिला । प्रतिनिधिमंडल में अभय कोठारी, विनोद मेहता अजय श्रीवास्तव एडवोकेट, कन्हैयालाल हाड़ा पार्षद, विनोद मेहता, दशरथ कसानिया, रिजवान पठान चंद्र शेखर शर्मा दशरथ कसानिया. कृष्णा अखेडिया उपस्थित रहे । करीब 30 मिनट की चर्चा में प्रतिनिधिमंडल ने सन 1998 से लेकर अब तक जन चेतना मंच एवं जावरा जिला बनाओ समिति द्वारा किए गए प्रयासों की जानकारी दी । समिति सदस्यों ने एसडीएम हिमांशु प्रजापति से आग्रह किया कि वे विधानसभा सचिवालय, मुख्यमंत्री, कलेक्टर रतलाम एवं एसडीएम जावरा कार्यालय से जारी हुए पत्राचार एवं शासकीय अभिलेखों की जानकारी से प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराएं ताकि इन पत्राचारों के माध्यम से आगामी रणनीति का निर्धारण कर सके । एसडीएम ने प्रतिनिधिमंडल को जावरा को जिला बनाने के प्रयास में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!