आखिर क्या है साढ़े दस लाख की लूट का सच ? जाने

IMG_20230531_101129.jpg

हुसैन टेकरी से दर्शन कर उज्जैन जा रहे धार के तीन लोगों से चाकू की नोक पर लुटे साढ़े दस लाख
तीनो आरोपी जेल की सलाखों में, लोगो मे दशहत

बड़ावदा। शिरीष सकलेचा

जावरा -उज्जैन रोड पर टोल टैक्स नाके से 4/ 5 किलोमीटर आगे लघुशंका करने के लिए गाड़ी से नीचे उतरे इतने में एक मोटर साइकल पर सवार तीन लोग सामने आए तथा गाड़ी के आगे मोटरसाइकिल खड़ी कर तीनो उतर गए। चाकू की नोक पर मोबाइल और रुपयों से भरा बैग छीन लिया। बैग में साढ़े10 लाख रुपए थे। फरियादी 40 वर्षीय अशरफ अली पिता मंजूर अली निवासी रिंगनोद तहसील सरदारपुर जिला धार ने इस आशय की रिपोर्ट 28 मई को थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा में दर्ज करवाई थी कि वह अपने साथी मोहित राज कुमार के साथ जावरा हुसैन टेकरी से दर्शन कर उज्जैन खरीदी के लिए जा रहे थे कि लुटेरे उज्जैन रोड पर हमारे साथ लूट मार कर फरार हो गए इस पर धारा 392, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र के नेतृत्व में टीम का गठन का प्रकरण विवेचना में लिया। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने मीडिया को बताया कि औद्योगिक क्षेत्र जावरा , पुलिस थाना बड़ावदा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए रेवास फंटे गरगडिया रोड से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी 34 वर्षीय भेरूलाल की बन्ना नाथ कालबेलिया निवासी खारा खेड़ी, रतलाम, 58 वर्षीय लोगनाथ कालबेलिया, निवासी ग्राम खाराखेड़ी, 50 वर्षीय विजेंद्र भरत चोहान कंजर डेरा रजाखेड़ी से पूछताछ की जिसमे घटना कबूल करना बताया। तथा राशि तीनो ने बराबर बाट ली। पुलिस ने तीनों आरोपियों से साढ़े तीन तीन लाख , एक मोबाइल सिम व हीरो मोटरसाइकिल बिना नंबर की जब्त की। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। उधर यह भी चर्चा सुनाई दे रही है कि कही फरियादी कोई माल खरीदने तो इधर नही आये हो और मामला लूट का बनाना पड़ा?

फिर दशहत का माहौल—

जावरा उज्जैन रोड पर हुई है इस लूट की घटना ने एक बार फिर लोगों में दशहत फेल गयी है। पिछले कुछ सालों पहले यहां आए दिन लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था लेकिन कुछ वर्षों से इस तरह की घटनाओं में कमी पाई गई थी लेकिन 29 मई को हुई इस घटना ने लोगों के मन में भय का वातावरण पैदा कर दिया है ।पुलिस प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!