आलोट में कौन आज और दे सकते इस्तीफे ? जाने
आलोट में भाजपा में इस्तीफों की लगी झड़ी, आज और होंगे इस्तीफे
जिला नेतृत्व कार्यकर्ताओ की कर रहा अनदेखी, कर्मचारियों को वरदहस्त
रतलाम । शिरीष सकलेचा
आलोट विधानसभा में भाजपा की राजनीति में मंगलवार को फिर काफी हलचल मच गई । यहाँ पूर्व मंडल अध्यक्ष् दिनेश कोठारी सहित लगभग 50 कार्य कर्ताओं ने जिला अध्यक्ष् व विधानसभा विस्तारक को अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे दिए है। कोठारी ने इस्तीफे में साफ लिखा है कि कार्यकर्ताओं की कोई सुनवाई नही हो रही है। अधिकारी कर्मचारी जमकर लूट खसोट कर किसानों को परेशान किया जा रहा है। संघटन को अवगत कराने के बाद भी अधिकारी कर्मचारी पर कोई कार्यवाही नही हो रही है। जिससे उनके हौसले बुलंद है। ऐसी स्थिति ने हम पार्टी का काम नही कर सकते। भाजपा नेता राकेश दायमा भी कर्मचारियों का साथ देने के लिए नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि बेईमान अधिकारी हम बर्दाश्त नही करेंगे। भाजपा किसानों की पार्टी है और हम उन्ही की लड़ाई लड़ रहे। लगातार इस्तीफों के बारे में संघटन चिंतन करे अन्यथा मामला बिगड़ जाएगा। सूत्रों के मुताबिक आज भी कई कार्यकर्ता इस्तीफे देंगे।
ज्ञात रहे आलोट में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ धरना दिया था। जिसके बदले में संघटन ने कोठारी सहित 5 नेताओ को अनुशाशन हीनता के नोटिस दबा कर उल्टी उनकी तौहीन की थी। इस मामले को लेकर पूर्व विधायक जितेन्द्र गेहलोत पुलिस कप्तान से भी मिले थे। किसानों ने बकायदा शपथ पत्र देकर बयान दिए। जिसमे पुलिस की शिकायत की। अभी जांच चल रही है। आलोट में इस्तीफों का बम फूटने के बाद बताया जा रहा है आगामी दिनों में आलोट में एक बड़ा प्रदर्शन पुलिस के खिलाफ पूर्व विधायक के नेतृत्व में हो सकता है।भाजपा की सरकार में भाजपा नेताओ को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है, इस्तीफे देने पड़ रहे है। यह चुनावी साल में भाजपा के लिए घाटे का सौदा हो सकता है। आखिर जिला नेतृत्व बेईमान कर्मचारियों की हिमायत क्यो कर रहा है?एक नेता ने तो यह तक कह डाला कि चुनाव में ये कर्मचारी पोलीनग व बुथ एजेंट बनेंगे। हम तो घर बैठेंगे।