SAGAR : बंडा में शासकीय उचित मूल्य दुकान विक्रेता संघ की बैठक आयोजित।
मानवेंद्र मेहदेले बंडा – शासकीय उचित मूल्य दुकान विक्रेता संघ की बैठक बंडा में मंडी परिसर में शासकीय मूल्य दुकान विक्रेता संघ की बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता बीरबल िसंह ने की बैठक में सभी विक्रेता ने अपने-अपने विचार और समस्याओं से सभी को अवगत कराया सभी विक्रेताओं में कोरोना महामारी के चलते काफी सतर्कता और सोशल डिस्टेंशन का पालन करते हुए वितरण व्यवस्था संपन्न करने का संकल्प पारित किया संघ के सदस्यों ने एक स्वर में मांग की कि इस महामारी से जहां सारा देश अपने घरों में सुरक्षित है वही हमारा विक्रेता विपरीत परिस्थिति में भी शासन की गाइडलाइन का पालन कर राशन वितरण एवं निशुल्क वितरण कर रहा है वितरण में विक्रेता के कार्य को देखते हुए प्रत्येक माह मानदेय के रूप में 10000 की राशि स्वीकृत की जाए जिससे विक्रेता का भरण पोषण हो सके बैठक में सुरेंद्र यादव ,राजेंद्र ,गोपाल श्रीवास्तव ,राजकुमार लोधी, सुल्तान, बलराम, राम अवतार, देवेंद्र , राजेंद्र सहित सभी विक्रेता उपस्थित रहे बैठक का संचालन संघ के सचिव अवधेश शर्मा ने किया