SAGAR : बंडा में फुटपाथ दुकानदार लगाएंगे मंडी परिसर में दुकाने, नगर पंचायत सीएमओ ज्योति सुनेरे ने किया मंडी परिसर का निरीक्षण।
अतुल विश्वकर्मा बंडा – मुख्य नगरपालिका अधिकारी ज्योति सुनेरे ने फुटपाथ ठेला दुकानदारों के लिए मेन रोड से मंडी में दुकानें लगाने के लिए मंडी प्रांगण का निरीक्षण उपयंत्री अभय राजगीर उपयंत्री शिखा दीक्षित के साथ किया। फुटपाथ दुकानदारों से आवागमन और अतिक्रमण की समस्या बनती है और दुकानदारों को भी आए दिन प्रशासन की कार्यवाही का शिकार होना पड़ता है जिससे उन्हें भी नुकसान होता है इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी ज्योति सुनेरे ने बंडा नगर के मंडी प्रांगण में फुटपाथ दुकानदारों को दुकान लगाने देने का निर्णय लिया ताकि आम जनता को और फुटपाथ दुकानदारों को परेशानी ना हो।