SAGAR : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के साथ केवल एक छलावा है – धनीराम गुप्ता ( प्रदेश प्रभारी भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन M.P.)
बृजेश रजक केसली – प्रधानमंत्री फसल बीमाा योजना किसानों के साथ एक छलावा है यह बात यह बात भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के प्रदेश प्रभारी धनीराम गुप्ता ने पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि आज 31 जुलाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रीमियम जमा करने की अंतिम तारीख है लेकिन पोर्टल पर किसानों का प्रीमियम जमा करने के लिए कोई साइट नहीं खुल रही है। किसान बीमा कराने के लिए दर-दर भटक रहे हैं ।
प्रधानमंत्रीरी किसान अऋणी किसान बीमा कराने के लिए सीएससी सेंटर , कृषि विभाग और बैंकों के चक्कर काट रहे हैं और अपना कीमती समय बर्बाद कर रहे लेकिन किसी भी किसान का बीमा नहीं हो पा रहा है। उन्हें सलाह देने वाला कोई नहीं है सीएससी सेंटर पर कहा जाता है कि अभी फसल बीमा नहीं हो रहा है, कृषि विभाग के अधिकारी कहते हैं कि हम क्या कर सकते हैं । सागर जिले में किसानों का बीमा कराने के लिए इंडियन एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी को अधिकृत किया गया है किंतु इस कंपनी के अधिकारियों को भी फसल बीमा कराने के संबंध में कोई जानकारी नहीं है। इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी कहते हैं कि साइट खोलना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है अगर यह नहींखुलती है, तो हम क्या करें? कर्जदार किसान बैंकों में फसल बीमा करवाने के लिए जो आवेदन कर रहे हैं बैंक द्वारा उनको पावती नहीं दी जा रही है बैंक अधिकारियों के द्वारा भी किसानों को गुमराह किया जा रहा है इस तरह से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों को गुमराह करने वाली और परेशान करने वाली योजना बन गई है । प्रदेश प्रभारी श्री गुप्ता ने तहसील केसली में जाकर कृषि विभाग के अधिकारियों एसएडीओ श्री बी पी पटेल और अन्य ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों से चर्चा की उनका भी कहना है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सही ढंग से लागू तब हो पाएगी जब बीमा कंपनी के अधिकारी कम से कम 15 दिन पहले हम लोगों से संपर्क करें, बीमा संबंधी संपूर्ण जानकारी दें तब हम क्षेत्र के सभी किसानों को इस जानकारी से अवगत करा पाएंगे और वह बीमा कराएंगे। अभी तक हम लोगों को बीमा संबंधी कोई भी जानकारी नहीं मिली है ना ही बीमा कंपनी के किसी अधिकारी ने हम लोगों से संपर्क किया है।
इनका कहना है
अभी 2 दिन पहले ही इंडियन एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी को सागर जिले में बीमा करने के लिए अधिकृत किया गया है शायद बीमा कराने की तारीख बढ़ जाएगी किसानों को निरंतर सीएससी सेंटर के संपर्क में रहना चाहिए जब मुझे व्यवस्थित जानकारी मिलेगी तो हम भी किसानों को इस संबंध में अवगत कराएंगे।
पारस बैरागी अधिकृत एजेंट तहसील केसली
इंडियन एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी