उज्जैन : नगरीय निकायों के लिए वार्डो का आरक्षण हुआ, कई लोगो की मेहनत पानी मे, कई के टूटे सपने तो कुछ का हो सकता है सपना साकार, देखे आप के वार्ड की क्या है स्तिथि।
विशाल जैन उज्जैन – कलेक्टर आशीष सिंह की उपस्थिति में आज विक्रम कीर्ति मंदिर में नगरीय निकायों के आम चुनाव-2020 के दृष्टिगत राज्य शासन के आदेश अनुसार मप्र नगर पालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिये वार्डों का आरक्षण) नियम-1994 के प्रावधानों के तहत वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई।
इसमें उज्जैन जिले के अन्तर्गत नगर पालिक निगम उज्जैन, नगर पालिका खाचरौद, बड़नगर व महिदपुर एवं नगर परिषद तराना, उन्हेल व माकड़ोन (नगर पालिका नागदा को छोड़कर) के वार्डों का आरक्षण किया जा रहा है। उज्जैन नगर वार्ड आरक्षण
अनुसूचित जाति महिला आरक्षण
43, 53, 1, 40, 54,17
अनुसूचित जाति वार्ड पुरुष
39, 41, 8, 37, 45
जनजाति वार्ड आरक्षण
33
पिछड़ा महिला वार्ड आरक्षण
27,49,51,4,11,42,14
पिछड़ा पुरूष वार्ड आरक्षण
16, 46, 3 , 2, 15, 18, 24
सामान्य महिला वार्ड आरक्षण
19,22,25,29,30,31,32,36,44,47,48,50,52,26
सामान्य पुरुष वार्ड आरक्षण
5,6,7,9,10,12,13,20,21,23,34,35,38,28