उज्जैन : लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा।
विशाल जैन उज्जैन- पटवारी को रिश्वत के बकाया रुपए लेते हुए लोकायुक्त ने ग्राम लिम्बा पिपल्या में रंगेहाथों पकड़ा है। आरोपी को किसान ने बकाया रुपए देने के लिए अपने घर बुलवाया था।
पटवारी द्वारा जमीन की नई पावती बनाने के लिये एक किसान से 7 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। किसान ने पटवारी को 1200 रुपये दे दिये और बाकी रुपये काम के बाद देना तय हुआ।
दुष्यंत वर्मा ग्राम लिम्बा पिपल्या में पटवारी है। उसके पास कुछ दिनों पहले इसी गांव का भूपेन्द्र चौधरी अपनी जमीन की नई पावती बनवाने के लिये गया था। पटवारी वर्मा ने भूपेन्द्र चौधरी से काम के बदले 7 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। भूपेन्द्र ने 1200 रुपये पटवारी को दिये और बाकि रुपये काम होने के बाद देने की बात कही। पटवारी मान गया और नई पावती बन जाने व बाकी रुपये लेने के लिये उसने भूपेन्द्र को अपने घर बुलाया, जबकि भूपेन्द्र भ्रष्ट पटवारी की शिकायत पहले ही लोकायुक्त एसपी से कर चुका था।
लोकायुक्त की टीम भूपेन्द्र के साथ ग्राम लिम्बा पिपल्या पहुंची और किसान के घर के बाहर स्थित मंदिर में रुक गई। पटवारी दुष्यंत जैसे ही किसान भूपेंद्र के घर आया और रिश्वत के बाकी रुपये लेने लगा। रुपए लेते ही किसान ने मंदिर में बैठी लोकायुक्त की टीम को इशारा किया। लोकायुक्त की टीम ने तुरंत पटवारी को रिश्वत के रुपये के साथ पकड़ लिया। उसके पास रुपए बरामद कर हाथ धुलवाये तो पानी का रंग गुलाबी हो गया। लोकायुक्त के संतोष जामरा और राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।