प्रवीण चौधरी को चुना गया आचार्य श्री विद्यासागर दयोदय गौशाला गौरझामर का अध्यक्ष।
गौरझामर से अमित साहू की रिपोर्ट
*प्रवीण चौधरी (जैन )को चुना गया आचार्य श्री विद्यासागर दयोदय गौशाला अध्यक्ष नगर वासियों ने दी बधाई* गौरझामर —–आचार्य श्री विद्यासागर दयोदय गौशाला गौरझामर मैं जो सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा प्रवीण कुमार चौधरी जो विगत 3 सालों से समाज द्वारा जो अध्यक्ष पद दिया गया था उसे पूरी लगन से निस्वार्थ भाव से सेवा की जो सभी समाज द्वारा उनका कार्यकाल देखते हुए दोबारा गौशाला के अध्यक्ष के रूप में फिर से कार्यभार सौंपा बधाई देने वालों में मुकेश जैन पत्रकार, अशोक यादव, जगदीश साहू ,साहब सिंह झंडू शर्मा, मोती ,राजू मिश्रा ,महेश यादव, श्रीकांत लोधी, परसु पटेल ,गोविंद तिवारी, रेवाराम पटेल, गुड्डा लोधी, बहादुर ,प्रहलाद साहू, गिरीश शर्मा ,मोहन मिश्रा ऐसे सभी ग्रामीण जनों ने दोबारा अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर सभी नगर वासियों द्वारा बधाई दी