भाजपा ने झुग्गी बस्तियों में किया फल वितरण मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर गिनाई उपलब्धियां।
भूमिका भास्कर संवाददाता अमन सिद्दीकी की रिपोर्ट डिंडोर से
डिंडोरी :-भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के निर्देशानुसार जिला संगठन प्रभारी गिरीश द्विवेदी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में पूर्व विधायक एवं अंत्योदय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दुलीचंद उरैती, भाजपा जिला महामंत्री अवध राज बिलैया, विधि प्रकोष्ठ संयोजक सुदील बरमैया, जिला कार्यालय मंत्री पुनीत जैन, पार्षद योगेश सरैया सहित भाजपाइयों ने वार्ड क्रमांक 13 के झुग्गी बस्तियों में निवासरत बच्चों को फल वितरण किया, साथ ही चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व विधायक एवं जिला संयोजक अंत्योदय प्रकोष्ठ दुलीचंद उरैती ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री कार्यकाल के 8 वर्ष पूर्ण हो गए हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा से ही गरीबों के प्रति समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं चाहे वह कोरोना काल मे मुफ्त राशन हो या उज्जवला जैसी महत्वपूर्ण योजना हो हर पहलू में हर वर्ग के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। वहीं भाजपा जिला महामंत्री अवध राज बिलैया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज विश्व पटल पर भारत का विशेष महत्व है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वर्ग के लिए कार्य कर रहे हैं प्रधानमंत्री आवास योजना हो या स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड के तहत मुफ्त इलाज हो, हर घर नल हर घर जल योजना से आज करोड़ों परिवार लाभान्वित हो रहे हैं।
चौपाल के अंत में वहां निवासरत लोगों ने अपनी समस्याओं को भाजपा पदाधिकारियों से अवगत कराया जिसका शीघ्र ही निराकरण करने का आश्वासन दिया गया।