इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा सभी मेडिकलो पर तिरंगा वितरण किया गया
हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत झंडा का हुआ वितरण
इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा सभी मेडिकलो पर तिरंगा वितरण किया गया
मुजफ्फरनगर: आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित घर-घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन के द्वारा जिला मुजफ्फरनगर के सभी मेडिकल पर तिरंगा का वितरण किया गया। इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अरशद राजपूत ने कहा कि जनसामान्य को 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर, ओर अपने मेडिकल पर तिरंगा फहराना है। उन्होंने कहा कि तिरंगा फहराते समय केसरिया रंग ऊपर होगा। इसे भवन के प्रमुख स्थान पर फहराया जाए।
इस मौके पर इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव नितिन शर्मा, जिलाध्यक्ष अरशद राजपूत, साकिब रहमान, कैप रहमान, वसीम,मुर्तजा, सलीम व अन्य सम्मानित साथी मौजूद रहे।