आधी गर्मियों में ही पानी की समस्या से जूझने लगे लोग ।

IMG_20220416_142117.jpg

आधी गर्मियों में ही पानी की समस्या से जूझने लगे लोग

मड़ावरा। विकासखंड मड़ावरा के अंतर्गत आने वाले ऐसे लगभग दर्जन भर गांव हैं जिनमें गर्मियों के आधे मौसम में ही हेडपंपो ने पानी छोड़ दिया है। जिसके कारण आमजन का हाल बेहाल है। हालात ऐसे हैं कि लोगों को पीने का पानी भी उपलब्ध करने में मशक्कतें करनी पड़ रही हैं। हम बात कर रहे हैं विकासखंड मड़ावरा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत धौरीसागर के मजरा सकरा गांव की, जहां पर एक तिहाई आबादी आदिवासियों की निवास करती है। सकरा गांव की आदिवासियों की बस्ती में एक ही हेडपंप लगा हुआ है, जो वहां के जनप्रतिनिधियों के द्वारा सालों पहले लगवाया गया था जिस पर सारी बस्ती निर्भर है। लेकिन गर्मियों में उस हेडपंप से भी पानी कम आने लगता है। जिसके कारण सहरिया बस्ती में निवासरत लोग पानी के लिए परेशान होते नजर आते हैं। फिलहाल वहां पर हेडपंप से पानी कम निकलने की वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!