मंदसौर पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पांडेय के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम में सिटी कोतवाली पुलिस ने 2 किलो अफीम के साथ 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया ।

IMG-20211122-WA0266

*

रिपोर्ट:—बापुलाल डांगी। 
*थाना कोतवाली पुलिस की कार्यवाही, पुलिस द्वारा राजस्थान के दो तस्करों को 02 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम के साथ किया गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाईकिल भी जप्त*।
पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री सुनील कुमार पाण्डेय द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देष के तारतम्य में पुलिस थाना कोतवाली द्वारा डॉ0 अमित वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री परमालसिंह मेहरा नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्षन में दिनांक 21.11.21 को राजस्थान के दो तस्करों के कब्जे से 02 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम मय मोटरसाईकिल कीमती 02 लाख 40 हजार रुपये का मश्रुका जप्त करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना कोतवाली द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए 10 नंबर नाका प्रतापगढ़ रोड मंदसौर से एक बिना नंबर हीरो फैशन प्रो मोटरसाईकिल सवार व्यक्तियों शिववलाल पिता घीसालाल गुर्जर उम्र 26 साल निवासी ग्राम सेमलिया, थाना जावदा, जिला चित्तौड़गढ़ राज0 एवं लोकेश पिता मथुरालाल धाकड़ उम्र 24 साल निवासी ग्राम कंवरपुरा थाना जावदा जिला चित्तौड़गढ़ राज0 को रोककर तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कुल 02 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम पाया गया, जिसे एनडीपीएस एक्ट के आज्ञापक प्रावधानों के तहत विधिवत मय मोटरसाईकिल जप्त किया जाकर उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगण से पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त अवैध मादक पदार्थ राजेष पिता सुंदरलाल गुर्जर निवासी सेमलिया थाना जावदा, जिला चित्तौड़गढ़ राज0 से लेकर आना तथा जावरा वाले भूरा भाई मुसलमान ढाबे वाले को देने जाना बताया, जिस पर प्रकरण में उक्त दोनों व्यक्तियों को भी सह-आरोपी बनाया गया है। प्रकरण में आरोपीगण के विरुद्ध थाना कोतवाली पर अपराध धारा 805/21 धारा 8/18, 29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अमित सोनी थाना प्रभारी कोतवाली, उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह चौहान, आरक्षक चालक रोहित चाकरे एवं आरक्षक 655 लालुराम मेघवाल थाना कोतवाली मंदसौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!