करेंट लगने से आपरेटर की मौत
अनवर अली
दमोह । हटा -गैसाबाद विद्युत उप स्टेशन में कार्यरत एक आपरेटर की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई मडिय़ादो निवासी सौरभ व्यास उम्र 24 पिता सीताराम व्यास गैसाबाद स्थित विद्युत उप स्टेशन में आउट सोर्स कर्मचारी था जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह सौरभ द्वारा उप स्टेशन में कुछ तकनीकी खराबी ठीक करने के दौरान यह हादसा हो गया जिसे तुरंत 108 वाहन की मदद से सिविल अस्पताल हटा पहुंचाया गया जहां ड्यूटीरत डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया शव का मेडीकल परिक्षण कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया शौरभ का अंतिम सस्कार मडिय़ादो स्थिती मुक्तिधाम में किया गया इस हादसे से मडिय़ादो सहित क्षेत्र में शौक का माहौल निर्मित हो गया