क्या चेतावनी दी कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में?

 खाद्य एवं प्रशासन अमले पर बिखरे रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी
कलेक्टर ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए  कई निर्देश
शिरीष सकलेचा।बड़ावदा
 सोमवार को जिला कलेक्टर ने अपनी पहली समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली । जिसमें कलेक्टर ने अपनी कार्यशैली को अधिकारियों के समक्ष रखा ।
      सभी विभागों के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में जिला हमेशा ए ग्रेड में आए। पिछले दिनों विभागों द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया, निरंतरता बनी रहे। उक्त निर्देश कलेक्टर  नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए गए। गत दिवस आलोट विकासखंड में फूड प्वाइजनिंग की घटना सामने आने पर बैठक में कलेक्टर ने खाद्य  एवं प्रशासन के अमले पर सख्त नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने कहा कि आलोट के ग्रामीण क्षेत्र की घटना में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है। विभाग की लापरवाही अक्षम्य है, बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, अपर कलेक्टर  एम.एल. आर्य, अभिषेक गहलोत, निगमायुक्त  सोमनाथ झारिया, डिप्टी कलेक्टर सुश्री कृतिका भीमावद,  कार्यपालन यंत्री पीएमजीएसवाई  आर.एस. तोमर, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श् अनुराग सिंह, खाद्य आपूर्ति अधिकारी  एस.एच. चौधरी, डूडा के अधिकारी श्री अरुण पाठक, योजना अधिकारी श्री वी.के. पाटीदार आदि उपस्थित थे। बैठक में जिले की जल व्यवस्था पर भी चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि कहीं भी नागरिकों को पानी के लिए परेशान ना होना पड़े।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अधिकारी अपनी विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों में लक्ष्य प्राप्ति के प्रति गंभीर रहें। 25 मई को आरक्षण प्रक्रिया होगी। निर्वाचन के संदर्भ में आरक्षण प्रक्रिया त्रुटिरहित पूर्ण की जाना है। रोजगार दिवस आगामी 2 जून को आयोजित होगा। राज्य शासन की मंशा अनुसार अधिकाधिक युवाओं को रोजगार दिए जाने हेतु अधिकारी अभी से लक्ष्य पूर्ति पर जुड़ जाएं। राजस्व वसूली पर खास ध्यान देने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।
    कलेक्टर  सूर्यवंशी ने जिले में अपनी कार्य प्राथमिकताओं पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि जरूरतमंद व्यक्तियों, गरीबों की आवश्यकताओं की पूर्ति करना हमारा सर्वोच्च उद्देश्य है। इस बात पर अधिकारी सदैव अमल करें कि किसी गरीब व्यक्ति के आपके कार्यालय में आने पर उसको धक्के नहीं खाना

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!