एसपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ शुरू , उदघाटन मैच में फाइटर क्रिकेट क्लब ने एकता क्रिकेट क्लब को  9 विकेट से हराया।

IMG-20211126-WA0147.jpg

प्रान यादव शाहगढ़ –  क्रिकेट टूर्नामेंटों के आयोजन शुरू होते ही शाहगढ़ में रविवार को सीजन का पहला क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हो गया । शाहगढ़ नगर के महाराजा बख़तवली शाह जू देव की स्मृति में आयोजित शाहगढ़ प्रीमियर लीग – 2 का शुभारंभ स्थानीय बड़ा ग्राउंड मैदान मे किया गया जिसमे टूर्नामेंट के उदघाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कु रंजोरसिह बुंदेला पूर्व मंडल अध्यक्ष शाहगढ़ एवं अशोक तिवारी प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय शाहगढ़ एवं विशिष्ट अतिथि शाहगढ़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक उमेश यादव एवं मडदेवरा सरपंच राजेन्द्र लुहरया ने टूर्नामेंट का शुभारंभ करते हुए उदघाटन मैच की दोनो टीमो से परिचय करते हुए क्रिकेट खेल का शुभारंभ किया , उदघाटन मैच एकता क्रिकेट क्लब एवं फाइटर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमे एकता क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 70 रन बनाए जिसके जबाब में फाइटर क्रिकेट क्लब ने 6 ओवर मे उदघाटन मैच को 9 विकेट से जीत लिया , एक सप्ताह तक आयोजित होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में 16 क्रिकेट टीमो को शामिल किया गया है टूर्नामेंट में प्रतिदिन 10 -10 ओवर के दो मैच होंगे । क्रिकेट टूर्नामेंट के उदघाटन कार्यक्रम में शामिल हो रही टीमो के कप्तान एवं आयोजन समिति के लोग शामिल हुये ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!