संदीप जैन ने ग्राम पठा में क्रिकेट मैच में फाइनल मैच उपरांत पुरस्कार वितरण किया।
संदीप जैन द्वारा ग्राम पठा में क्रिकेट मैच में फाइनल मैच उपरांत पुरस्कार वितरण किए गए।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर चंदा एकत्र कर आदिवासियों के मंदिर निर्माण की शुरुआत की
प्रवीण पाठक देवरी कलां:-जिला किसान मोर्चा के जिला महामंत्री संदीप जैन बबलू सिनेमा के द्वारा पठा ग्राम में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में किए गए पुरस्कार वितरित किये।जिसमे 32 टीमों द्वारा भाग लिया गया, आज फाइनल मुकाबला जैतपुर और केसली के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें पठा की टीम विजय रही, मैच उपरांत बिजयी टीम को ₹15000 नगद हुआ सील्ड प्रदान की गई ,तथा उपविजेता टीम को 6000 व शील्ड प्रदान की गई ।मैच के दौरान नारायणपुर सरपंच, पठा सरपंच व क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। देवरी से सहयोग के रूम में राकेश मिश्रा ,विजय राजपूत ,अमित पाठक ,अरविन्द रजक, मुकेश कोरी , शतेंद्र जैन ,भरत कैप्टन, चंदू टीकाराम आदीवासी आदि उपस्थित रहे।
- आज 26 जनवरी के शुभ अवसर पर खापा ग्राम में प्रस्तावित बड़ा देव मंदिर निर्माण के लिए के केसली विकासखंड के पठा ग्राम में संदीप जैन बबलू सिनेमा द्वारा घर घर जाकर पठा निवासियों से ₹1 से लेकर ₹10 तक की सहयोग राशि मंदिर निर्माण हेतु एकत्रित की गई,चंदा लेने के समय ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिला, ग्राम वासियों द्वारा गाजे बाजे के साथ संपूर्ण ग्राम में उल्लास पूर्ण वातावरण में सहयोग राशि एकत्रित की गई। जिसमें ग्राम के सरपंच व गणमान्य व्यक्ति रहे उपस्थित।