किसको मिली जिला सहकारी बैंक प्रशासक की कमान?
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रशासक के रूप में मिली कमान
रतलाम
शिरीष सकलेचा
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने शनिवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रशासक का पदभार ग्रहण किया। कलेक्टर ने बैंक की कार्य पद्धति की जानकारी प्राप्त की। विभिन्न शाखाओं में संपादित किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आलोक जैन, उपपंजीयक सहकारिता श्री एस.के. सिंह तथा बैंक के प्रबंधकगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अपनी गतिविधियों का और अधिक विस्तार करें, आधुनिकीकरण की दिशा में सतत आगे बढ़े, अपनी बैंकिंग सेवाओं के जरिए ग्राहकों को आकर्षित करें। उल्लेखनीय है कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की जिले में 22 शाखाएं तथा 102 सहकारी संस्थाएं कार्यरत हैं।
पिछले कुछ वर्षों से जिला सहकारी बैंक के भी चुनाव नहीं हुए हैं जिसके चलते अब कलेक्टर को प्रशासक के रूप में यह कमान मिली है।