लक्ष्मीनगर में कच्चा मकान गिरने से तीन लोग घायल।

0

ग्राम गुराडिया कला के लक्ष्मी नगर में कच्चा मकान गिरने से तीन सदस्य हुए घायल

गौरव दुग्गड़ चापडा । ग्राम पंचायत गुराडियाकला के लक्ष्मी नगर में स्थित एक कच्चा मकान रात्रि में अचानक से गिर गया जिसमें घर में सोए 3 सदस्य घायल हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दूल्हेसिंह पिता जसमत दरबार जोकि लक्ष्मी नगर में कई वर्षों से रह रहे हैं।
जिनका कच्चा मकान बना हुआ था। उक्त मकान शुक्रवार शनिवार देर रात्रि को अचानक से गिर गया हादसे के दौरान घर के सभी सदस्य घर के अंदर मकान के अंदर सोए हुए थै। जिसमें दुलेसिंह की पत्नी मायाबाई, पुत्र गणेश व पायल घायल हुए हैं। जिनका प्राथमिक उपचार चापड़ा के निजी अस्पताल में किया जा रहा है।
दुलेसिंह ने बताया कि उसका परिवार मजदूरी करता है। वह बरसों पुराने कच्चे मकान मे रहते थै। अनुमान लगाया जा रहा हैं कि मकान कि लकड़ियां कमजोर होने के कारण गीरा हैं। दूले सिंह ने बताया कि पंचायत से कई बार प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नए मकान की मांग की गई थी लेकिन आज तक उस का लाभ नहीं मिल पाया। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई , सरपंच मुबारिक खान ने बताया है कि उनके द्वारा कई बार प्रयास किया गया कि उक्त परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए लेकिन आगे से सुकृति नहीं होने के कारण उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पाया हालांकि तीनों घायलों का उपचार चापड़ा के निजी अस्पताल में किया जा रहा है।

Loading

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!