अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत।

उमरिया । प्रकाश राजपूत की रिपोर्ट
उमरिया जिले के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डोड़का तिराहे के पास बीती रात 1:00 बजे के लगभग सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई यह घटना किसी अज्ञात बड़े वाहन की ठोकर लगने से हुई है मौके से अज्ञात बड़ा वाहन फरार बताया जा रहा है हादसे में धीरेंद्र पिता रण दमन सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी कुठुलिया एवं परमेश्वर पिता लक्ष्मण सिंह निवासी लखनौटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी मानपुर पुलिस को दी गई है मानपुर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर हंड्रेड डायल की मदद से शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर लाया गया हैं बताया जा रहा है कि दोनों युवक ग्राम खोली गए थे वहां से देर रात अपने ग्रह ग्राम वापस लौट रहे थे तभी डोड़का तिराहे के पास दोनों युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा मानपुर पुलिस पंचनामा बनाकर जांच में जुट गई है स्थानीय लोगों की मानें तो दोनों युवक शराब का सेवन भी किए हुए
