देवरी क्षेत्र के कांग्रेस विधायक के प्रतिष्ठान सहित 7 स्थानों पर चोरो ने तोडे ताले व दो केमरा भी फोडे।

0
IMG-20220501-WA0149.jpg

IMG-20220501-WA0149.jpg

मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था इतनी चरमरा गई कि देवरी क्षेत्र के कांग्रेस विधायक के प्रतिष्ठान के चोरो ने तोडे ताले व दो केमरा भी फोडे

 

देवरी नगर में शनिवार रात में ही चोरों ने 6 स्थानो मैं दो जगह चोरी की बारदात को दिया अंजाम चार अन्य जगह चोरी का किया पूरा प्रयास रहा फेल , करीब 1 लाख 14 हजार की चोरी से नगर के लोगों में चोरों को लेकर डर का माहौल

 

प्रवीण पाठक कला-मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था को लेकर स्थिति स्पष्ट होती नजर आ रही है लगातार अपराधोमैं बढ़ोतरी होते देख वर्तमान सरकार पर प्रश्न चिन्ह उठता दिखाई दे रहा है जिस प्रकार विपक्ष वर्तमान सरकार पर लगातार प्रश्नचिन्ह लगाता नजर आता हैऔर भाजपा सरकार के नेता मुख्यमंत्री मंत्री कहते यह नजर आते हैं कि विपक्ष है झूठ का सहारा लेता है लेकिन यह बात विपक्ष की सच होती नजर देवरी में आ रही है कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा गई है अपराधियों को पुलिस प्रशासन का खौफ खत्म हो चुका है अपराधी खुलेआम अपराध करते नजर आ रहे हैं यह बात जब सिद्ध हो गई जब भाजपा सरकार में विपक्ष की भूमिका में सागर जिले की देवरी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक हर्ष यादव के कार्यालय के पास उनके प्रतिष्ठान गैस एजेंसी पर दिन शनिवार को रात्रि चोरों ने दो कैमरे तोड़कर प्रतिष्ठान के दो ताले तोड़ने की वारदात की वही प्रतिष्ठान के सामने वर्धमान किराना के ताले तोड़कर दुकान में से दो राज श्री पैकेट व थमसप की बॉटल चोरी की वारदात को अंजाम दिया, वही जानकारी अनुसार पता चला कि शनिवार रात को चोरों ने नीलम ऑटो पार्ट्स देवरी,शैलेश पटेल के यहां पर दुकान का ताला तोड़कर करीब ₹90000 की एवं पूना वाला लेडीस किड्स देवरी रत्नेश पटेल के यहां करीब 24000 की चोरी वारदात को अंजाम दिया साथ ही जानकारी अनुसार दीपक किराना सहजपुर तिराहा के ताले तोड़कर तथा सनत कृषि सेवा केंद्र देवरी अनिल पटेल के यहां चोरी के प्रयास करने पर बाहर लगे बल्ब को निकाल कर चोरी करने का प्रयास किया,जिसमें एक रात में ही करीब 12:00 बजे से लेकर सुबह 4:00 तक करीब 6 स्थानों पर चोरी की वारदात में से दो स्थानों पर चोर चोरी करने में सफल रहे, देवरी पुलिस अनुसार बताया गया कि 6 स्थानों में से दो स्थानों पर चोरी की गई है जिनमें चोरी करीब एक लाख 14 हजार की हुई है, जिन दोनों प्रतिष्ठान मालको ने देवरी थाने में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है वहीं घटना के दूसरे दिन सुबह चोरी की वारदात को लेकर सागर पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सभी 6 स्थानों का मुआयना कर थाना प्रभारी देवरी को जल्द से जल्द चोर पकड़ कर चोरी की घटना के मामले का खुलासा करने के सख्त निर्देश दिए, क्या ऐसी वारदातों पर पुलिस प्रशासन शिकंजा कस पाएगा या भाजपा सरकार में अपराध की बढ़ोतरी होती जाएगी जब क्षेत्र के विधायक के यहां ऐसी वारदात हो सकती है तो आम जनता कैसे स्वंय को सुरक्षित मानेगी यह सवाल पुलिस प्रशासन से ज्यादा वर्तमान भाजपा सरकार के गृहमंत्री एवं मुख्यमंत्री पर प्रश्न चिन्ह उठता है कि वर्तमान सरकार में अपराध इतने खुलेआम हो रहे कि विपक्ष के कांग्रेस विधायक के यहां भी चोरों ने खुलेआम वारदात करने की पूरी कोशिश की वही नीलम ऑटो पार्ट्स देवरी प्रतिष्ठान के मालिक शैलेश पटेल का कहना है मेरे यहां करीब ₹90000 की चोरी हुई है मेरी दुकान में दुकान एवं लेसन बिक्री के पैसे रखे हुए थे जिनको चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर लॉकर में से पैसे चोरी कर अंजाम दिया जो मेरे दुकान के अंदर के सीसीटीवी कैमरे में एक चोर की फुटेज कैद हो गई है जिसको पुलिस ने जांच में लिया हैमेरा पुलिस प्रशासन से निवेदन है शीघ्र से शीघ्र चोरों को पकड़ा जाए तो वही पूनावाला लेडीज किड्स देवरीप्रतिष्ठान के मालिक रत्नेश पटेल ने कहा मेरे यहां ₹24000 की चोरी हुई है मैंने तो दुकान कुछ समय पहले ही खोली है और और इस प्रकार से इतनी बड़ी चोरी होने पर डर का माहौल बना हुआ है ऐसी स्थिति में हम लोग कैसे व्यापार करेंगेपुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि शीघ्र से शीघ्र चोरों को पकड़ा जाए ।

इनका कहना है:-

” बीती रात कुछ अज्ञात लोगों द्वारा लगभग 6 दुकानों पर ताला तोड़ने की घटना की गई जिनमें दो दुकानों पर चोरी की वारदात हुई है जिनमें दोनों मैं अपराध कायम कर दिया गया है मामले की विवेचना की जा रही है”
पूजा शर्मा एसडीओपी देवरी

Loading

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!