किन नपा अधिकारी को मिले शोकॉज नोटिस जाने?

0

कार्य में रुचि नई लेने पर बड़ावदा व धामनोद नपा अधिकारी को कलेक्टर ने जारी किए शोकॉज नोटिस

रतलाम/बड़ावदा।

शिरीष सकलेचा

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में जिला परिवहन अधिकारी श्री माझी को निर्देशित किया कि बसों में सामान की ओवरलोडिंग पर सख्त निगरानी की जाए। यात्रियों के सामान के अलावा अन्य सामग्री का लदान बस की छत पर नहीं हो सुनिश्चित करें। जिले से गुजरने वाली लंबी दूरी की बसों को भी चेक करें। इसके साथ ही कलेक्टर ने बसों के परमिट भी चेक करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर द्वारा अन्य विभागों की समीक्षा भी की गई। अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम श्री राजेश शुक्ला, सुश्री कृतिका भीमावद, निगमायुक्त सोमनाथ झारिया आदि उपस्थित थे।

कलेक्टर ने सभी एसडीएम को झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध भी कार्रवाई सतत जारी रखने के निर्देश दिए।  शिक्षा अधिकारी शर्मा द्वारा कार्य को गंभीरता से नहीं लेने पर नाराजगी व्यक्त की। नगर पालिकाओं की समीक्षा के दौरान कार्य में रुचि नहीं लेने पर बड़ावदा तथा धामनोद के नगर पालिका अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
जिले के लगभग 3 हजार शासकीय स्कूल की रंगाई-पुताई, मरम्मत कार्य की समय सीमा कलेक्टर द्वारा आगामी 20 मई निर्धारित की गई।

Loading

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!