मतदाता जागरूकता के लिए तैयार किया गया कार्ययोजना।
भूमिका भास्कर बालाघाट- 25 जून से तीन चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन होना है मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रयोग करने प्रेरित किया जाना है इस हेतु श्री विवेक कुमार सीईओ जिला पंचायत बालाघाट द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में जिले के समस्त विभागों के अधिकारियों से मतदाता जागरूकता हेतु तैयार की गई कार्ययोजना पर चर्चा की गई एवं निर्देशित किया गया की समस्त विभाग कार्ययोजना अनुसार दिनांक 2 जून से ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियों प्रारंभ करें एवं जिले के समस्त ग्रामों में मुनादी के माध्यम से एवं मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाए जाने की प्रक्रिया अनिवार्य रूप से कराएं मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया जाए तथा मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से भी अवगत कराये जाने के निर्देश दिए
