दीक्षा एप की दी समझाइश।

0
IMG-20220602-WA0082.jpg

IMG-20220602-WA0082.jpg

प्रशिक्षण में दीक्षा एफ की दी जानकारी
भूमिका भास्कर बालाघाट- कन्या माध्यमिक शाला परसवाड़ा में आयोजित एफ. एल. एन. प्रशिक्षण कार्यक्रम के एसआरपी सुनील मेश्राम द्वारा कक्षा पहली और दूसरी को पढ़ाने वाले प्राथमिक शिक्षकों को हिंदी और अंग्रेजी विषय में दिए जा रहे प्रशिक्षण में दीक्षा एप को अपडेट करने की समझाइश दी गई जिसमें शिक्षक को स्वयं की जानकारी फिर से सुधार करके भरनी है साथ ही टेलिग्राम एप को इंस्टॉल करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया एवं बताया गया कि जिले के समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों को बालाघाट जिले के ग्रुप “हमारे शिक्षक – हमारे प्रैरणास्त्रोत” में शामिल होना है। बारह एफ. एल. एन. कोर्स करने के पश्चात प्रमाण पत्रों को अपने – अपने डीडीओ के पास जमा करने के निर्देश दिए गए एवं सर्विस बुक में इंद्राज करवाने हेतु सुनील मेश्राम SRP NISHTHA द्वारा निर्देशित किया गया।
    साथ ही डायरी संधारित करने और प्रशिक्षण की सीख को कक्षा तक बच्चों के लिए पहुंचाने के लिए प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार प्राथमिक शिक्षा को अनिवार्यतः लागू किया जाएगा। आई.सी.टी. का उपयोग करते हुए खेल आधारित शिक्षण और शालाओं से सामुदायिक अटैचमेंट को करने पर कार्ययोजना की समझाइश दी गई। गणित विषय के डीआरजी शिवनारायण हिरवाने  और दीपक ऐडे तथा हिन्दी विषय के डीआरजी मिथिलेश पटले और डिमाकचंद पटले प्रशिक्षण स्थल में उपस्थित थे।

 

Loading

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!