ईद की नमाज की अदा, मांगी गईं दुआएं

0
IMG_20220503_160352.jpg

IMG_20220503_160352.jpg

पत्रकार वाहिद खांन फैज़ल

भूमिका भास्कर तहसील मड़ावरा

ईद की नमाज की अदा, मांगी गईं दुआएं

मड़ावरा- चाँद दिखने के बाद मंगलबार को पूरी सानों शौकत के साथ ईद उल फित्र की नमाज अदा की गई। कस्बा मड़ावरा की दोनों मस्जिदों में ईद उल फितर की नमाज अदा की गई।बच्चो में ईद के प्रति काफी उत्साह देखा गया,मुस्लिम समुदाय के बुजुर्ग,युवा,बच्चे सभी नये लिबासों में ईद की नमाज अदा करने मस्जिदों में पहुँचे। कस्बा की नूरी जामा मस्जिद में 8:00 बजकर 15 मिनट पर एवं टोरिया स्थित सुन्नी मुनव्वरी मस्जिद में 8:00 बजकर 30 मिनट पर नमाज अदा कराई गई।कस्बा की नूरी जामा मस्जिद में इमाम जनाब समीउल कादरी एवं मडावरा की टोरिया स्थित सुन्नी मुनव्वरी मस्जिद में इमाम जनाब साकिर साहब ने ईद ईद उल फितर की नमाज अदा कराई।साथ ही तहसील क्षेत्र के साढूमल, सतवासा में नमाज अदा कराई गई।मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद उल फित्र की नमाज अदा कर परबर दिगार की बारगाह में दोनों हाथों को उठाकर देश मे अमन व चैन ब सभी के स्वस्थ्य रहने की दुआ मांगी।नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

इस दौरान सुरक्षा व्यबस्था की दृष्टि से उपजिलाधिकारी मड़ावरा संजय कुमार पांडे,तहसीलदार अभिमन्यु कुमार,पुलिस क्षेत्राधिकारी केशवनाथ,नायब तहसीलदार रविंद्र विक्रम, थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद,उपनिरीक्षक अभयपाल सिंह समेत पुलिस वल मौजूद रहा।

Loading

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!