अक्षय तृतीया, गंगा अवतरण, परशुराम जयंती का अवसर हुआ खास।

0
IMG_20220503_163405.jpg

IMG_20220503_163405.jpg

अक्षय तृतीया, गंगा अवतरण, परशुराम जयंती का अवसर हुआ खास

पन्ना – अक्षय तृतीया के दिन का  शास्त्र अनुसार अत्यधिक महत्व है एक तो जगत पालन कर्ता का विभिन्न रूप मे अवतार लेकर समाज मे विभिन्न प्रकार का संदेश देना, जैसे की भागीरथ ने कठोर तपस्या करके गंगा माँ को धरा पर आना  पड़ा, इसी समय महाभारत लिखने की शुरुवात हुई परशुराम का प्रथ्वी पर अवतार सत्य कठोरता का प्रतीक बने इस दिन लोगो द्वारा विभिन्न प्रकार के शुभ कार्य किये जाते है सभी पाप से मुक्ति पाने का दिन, इस दिन किसी शुभ कार्य को करने के लिये किसी विचार की आवश्यता नही होती आज उसी क्रम मे पन्ना की तहसील अजयगढ़ के रामलीला मैदान में भगवान परशुराम जी के प्रकट उत्सव के अवसर में उनका विधिवत पूजन हनुमान चालीसा पाठ एवं वरिष्ठ विप्र बंधुओं का साल श्रीफल से स्वागत किया गया।जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में विप्र कुल गौरव चित्रकूट से पधारे भरत पाठक एवं नंदिता पाठक उपस्थित रही किसान मोर्चा के प्रदेश सदस्य अवध तिवारी ने विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया साथ ही सभी लोगो से प्रेम पूर्वक रहने की बात कही और उन्होंने अपने भारत की संस्कृति और संस्कार के बारे मे बताया की हमारे पूर्वज सभी क्षेत्र मे सम्मानीय थे हमे भी ऐसा बनने का प्रयास करना चाहिये ताकि आने वाली पीढ़ी को भी सीख मिले

Loading

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!