गांव की बेटी स्वेता साहू रही नगर में प्रथम।

0
IMG-20220504-WA0004.jpg

IMG-20220504-WA0004.jpg

 

 

संवाददाता – जितेंद्र राठौर 

 

दमोह – सरस्वती शिशु मंदिर हिंडोरिया मैं हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा | परीक्षा में 79 भैया बहिन सम्मिलित हुए | और इनमें से 75 प्रथम श्रेणी में और 4 भैया बहिन द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए | कुमारी श्वेता साहू 95.8% अनिकेत ठाकुर 93.8% सविता ठाकुर 93.4% धर्मी लोधी 91.6% भानु सिंह ठाकुर 91.4% हीरा पटेल 91.4% अंकों के साथ प्रथम पांच स्थान में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया | सरस्वती शिशु मंदिर का यह परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा | इस परीक्षा परिणाम को प्राप्त करने में श्री महेश चक्रवर्ती श्री महेंद्र सिंह ठाकुर श्री सीताराम सेन श्री सुरेंद्र साहू आचार्यों का विशेष योगदान रहा | जिनके अथक परिश्रम और मार्गदर्शन से विद्यालय का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त हुआ है | विद्यालय के प्राचार्य महेंद्र कुमार द्विवेदी एवं समस्त आचार्य परिवार ने समस्त भैया बहिनों को उत्कृष्ट परीक्षा फल के लिए हार्दिक बधाई प्रेषित की हैं | नगर में उत्कृष्ट परीक्षा फल के कारण सर्वत्र हर्ष व्याप्त है | विद्यालय के व्यवस्थापक श्री प्रदीप सोनी (पोद्दार) ने भी इस परीक्षा फल पर हर्ष प्रकट करते हुए समस्त भैया बहनों को बधाइयां दी है |

Loading

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!