प्रेक्षक ने मतदान दल प्रशिक्षण का लिया जायजा।
चुनाव प्रेक्षक श्री श्रोत्रिय ने कटंगी में मतदान दल प्रशिक्षण का जायजा लिया
भूमिका भास्कर बालाघाट- मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बालाघाट जिले के लिए नियुक्त चुनाव प्रेक्षक श्री शरद कुमार श्रोत्रिय ने आज 3 जुलाई को नगर पंचायत कटंगी के पार्षदों के निर्वाचन के लिए कटंगी में मतदान दलों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा प्राप्त कर रहे शासकीय कर्मियों से कहा कि वे प्रशिक्षण में बताई जा रही बातों को ध्यान पूर्वक सुने और उसी के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से नगरी निकाय के पार्षदों का निर्वाचन संपन्न कराएं निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष रहना चाहिए इसके लिए हम सभी को निष्पक्ष होकर कार्य करने की जरूरत है। इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर कामिनी सिंह ठाकुर मास्टर ट्रेनर श्री शरद खंडेलवाल भी मौजूद थे।