अवैध शराब विक्रय करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही जारी।

बनखेड़ी से नफीस खान की रिपोर्ट
बनखेडी। संतोष सिंह गौर पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद के निर्देशानुसार एवं अवधेश प्रताप सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेंदु जोशी एसडीओपी पिपरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बनखेडी उमेश तिवारी के कुशल नेतृत्व में गठित टीम उनि राहुल डावर प्र.आर. वरुणसिंह,हरिओम आर. संजय,रजनीकांत म.आर. प्रियंका द्वारा लगातार अवैध शराब विक्रय करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है
इसी क्रम मे आज ग्राम हर्राढाना, सिंहपुर, बिछुआ, बनखेड़ी में अवैध कच्ची महुआ शराब विक्रय करने वालो के यहां दविश दी जिनके यहां से 60 लीटर कच्ची महुआ शराब 40 कुप्पो में महुआ लाहन मिला महुआ लाहन को मौके पर नष्ट किया आरोपी 1- रूपा पिता कारेलाल उर्फ करिया निवासी सिंहपुर 2- धनराज पिता जगत राम ठाकुर निवासी बिछुआ 3- टीकाराम पिता पन्नालाल कहार निवासी हर्रा ढाना 4- के विरुद्ध आवकरी एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गई । थाना बनखेड़ी द्वारा आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।
1