दलोदा ब्लॉक कांग्रेस द्वारा बड़े हुये बिजली बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

रिपोर्टर :— भूमिका भास्कर जिला ब्यूरो चीफ बापुलाल डांगी
9669610258


दलोदा : ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी द्वारा मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ मनमाने विद्युत बिल की वसूली के विरोध में आज दिनांक 5 अगस्त गुरूवार दोपहर साढे 12 बजे से 1 बजे तक विधुत मंडल के बहार धरना प्रदर्शन कर विधुत बिलो की होली जलाकर ओर शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम दलोदा नायब तहसीलदार दीपिका परमार को दिया गया इस अवसर पर जिला कार्यवाहक अध्यक्ष विपीन जैन ब्लाक अध्यक्ष ङा अजित जेन कांग्रेस के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!