राधा और सरस्वती के जीवन में लाडली लक्ष्मी योजना से आयी खुशियों की बहार।

IMG-20220506-WA0116.jpg

शहडोल -जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम विक्रमपुर निवासी वेदवती और गयादीन चौधरी के घर में 16 मार्च 2010 को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई जिसका नाम राधा चौधरी रखा गया गयादीन पेशे से मजदूर है। इनका परिवार रोज की मजदूरी पर ही निर्भर था। घर में बेटी भी आ गई और खर्च बढ़ गया तो गयादीन और वेदवती चिंतित रहने लगे, कि अब तो बेटी भी आ गई है। बेटी के लालन पालन आगे की शिक्षा एवं शादी को लेकर श्री गयादीन चौधरी बहुत चिंतित हो गए और सोचने लगे कि थोडी सी कमाई में कैसे होगा सब। गृह भेंट के दौरान श्रीमती वेदवती चौधरी से आगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मालती नामदेव पहुंची और उन्होंने वेदवती को बेटी का लाडली लक्ष्मी योजना के बारे में समझाया और बताया कि कैसे आवेदन भरकर उनकी बेटी लखपति बन जाएगी। उन्होंने बताया कि बेटी को क्रमशः कक्षा 6, 9 और 12वीं में छात्रवृत्ति प्राप्त होगी साथ ही 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर बच्ची लखपति बन जाएगी। यह सुनकर श्री गयादीन चौधरी एवं श्रीमती वेदवती चौधरी की खुशियों का ठिकाना न रहा । ऑगनवाडी कार्यकर्ता ने समझाया कि द्वितीय पुत्री होने के एक वर्ष के अंदर परिवार कल्याण स्थायी साधन अपनाने अर्थात् नसबंदी कराना होगा। श्री चौधरी के परिवार में 26 अक्टूबर 2013 को दूसरी पुत्री सरस्वती चौधरी का जन्म हुआ और वेदवती ने उसके पश्चात् नसबंदी करवा ली। श्रीमती चौधरी के दोंनो पुत्री राधा एवं सरस्वती को अब लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ मिल रहा है। चौधरी परिवार की दोंनो बेटिया जन्म से ही लखपति हो गई है उनके शिक्षा, भरण-पोषण एवं आगे जीवन में किसी भी प्रकार की आर्थिक परेशानी नही होगी, शासन की इस बेटी हितार्थ् योजना से लाभान्वित होकर श्री गयादीन चौधरी एवं श्रीमती वेदवती चौधरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह एवं जिले के कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य तथा महिला बाल विकास के अधिकारी एवं कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना हर बेटियों के लिए वरदान साबित होगी सभी पात्र लोंगो को इसका लाभ मिले जिससे बेटियों का जन्म उत्सवपूर्वक लोग मनाए और बेटी एवं बेटे में कोई फर्क न समझे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!