प्रभारी मंत्री ने मत्स्य पालकों को ऑटो रिक्शा की चाबियां भेंट की।
शहडोल से जिला ब्यूरो चीफ सत्येन्द्र सिंह की रिपोर्ट
शहडोल 07 अगस्त 2021- मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विमुक्त घुमक्कड़ एवं अद्र्व घुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने आज निःशुल्क अन्न वितरण समारोह में मत्स्य विभाग द्वारा संचालित मत्स्य पालकों को आॅटो रिक्शा एवं मोटर साइकिल वितरण योजना के तहत हितग्राहियों को ऑटो एवं मोटर साइकिल चाॅबियां भेंट की। प्रभारी मंत्री द्वारा श्री रामनरेश सिंह, भाव सिंह, धीरू पाव, दूबलाल पाव, श्री सौरभ सिंह, नरेन्द्र सिंह, दीपू मिश्रा, ओमप्रकाश केवट,श्री मोहन, तीरथ सिंह, श्री महादेव खैरवार, श्री भूषण प्रजापति, शबाना बैगा, अटल वर्मन, राजेन्द्र कहार सहित अन्य मत्स्य पालकों को आॅटो रिक्शा एवं मोटर साइकिल विथ आइस बाॅक्स वितरित किया गया