फर्जी डिप्टी कमिश्नर बनकर नौकरी लगाने के नाम पर फ्रॉड करने वाला आरोपी गिरफ्तार।

उमरिया । प्रकाश राजपूत की रिपोर्ट



फरियादिया लीलीवती यादव निवासी उमरिया की दिनाँक 28.07.2021 को थाना उपस्थित आकर आवेदन पत्र प्रस्तुत की कि मेरी सहेली शीलू सिंह श्याम के द्वारा दिनाँक 12.10.20 को अनुरूद्ध सिंह परस्ते से जान पहचान कराई गई थी । फिर अनरूद्ध सिंह परस्ते द्वारा फोन से कहा गया कि मैं सीबीआई मे डीप्टी कमीश्नर हूँ । मेरे द्वारा कहाँ गया कि सर आप इतने बड़े पद पर है मुझे कोई अच्छी स्थाई नौकरी दिला दो उनके द्वारा कहाँ गया कि तुम पढ़ने मे अच्छी हो नौकरी मिल जाएगी तब उनके द्वारा अपने मो.नं. 9205322890 के माध्यम से आनलाईन पढ़ाना आरम्भ कर दिया गया, इसी दौरान मेरे द्वारा कहाँ गया कि मेरा भाई शिवकुमार यादव भी पढ़ा लिखा है उसे भी कंही छोटी मोटी नौकरी दिला दो तब उनके द्वारा कहा गया कि नौकरी तो मिल जाएगी लेकिन बिना पैसे की नौकरी नही मिलती है । उन्होने कहा पैसा खर्च करना पडेगा तब फरियादिया द्वारा पूछा गया कि कितना लगेगा तब उनके द्वारा कहा गया कि 1,50,000/- लगेगा अनरूद्ध सिंह के बहकावे मे आकर कुल 2,35,000/- कियोस्क बैंक शाखा मानपुर तथा कुछ राशि फोन पे के माध्यम से भुगतान किया गया ।
रिपोर्ट पर अनरूद्ध सिंह परस्ते के खिलाफ अप.क्र. 389/21 धारा 420 ता.हि. 66 डी आईटी एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया है । विवेचना के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उमरिया श्री विकाश कुमार शाहवाल द्वारा मामले मे त्वरित कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पाँच हजार रूपये का इनाम उदघोषित करते हुये विवेचना टीम गठित की गई श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती रेखा सिंह,अनु.विभा.अधि. पु. डाँ. जितेन्द्र जाट के मार्गदर्शन मे विवेचना टीम द्वारा त्वरित विवेचना करते हुये आरोपी की लोकेशन मिलने पर विवेचना टीम को रायपुर छत्तीसगढ़ रवाना किया गया विवेचना टीम द्वारा मामले के आरोपी अनरूद्ध सिंह परस्ते पिता गनपत सिंह परस्ते निवासी मोहगांव थाना करंजिया जिला डिंडौरी हाल पुलिस हाउसिंग कालोनी रायपुर छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार किया गया है उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने मे निरीक्षक सुन्द्रेश सिंह थाना प्रभारी कोतवाली उमरिया , कार्य. सउनि. अमर बहादुर एसपीओ रीडर, कार्य.सउनि. सुभाष यादव, सउनि. दीनानाथ सिंह, प्र.आर.राहुल विश्वकर्मा ,आर. रवि दिवान का सराहनीय योगदान रहा है ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!